KIDS CREATIONS & ACHIEVENENT

My photo
i have a ngo. this blog present's that.

Tuesday 29 September 2009

मेरी painting







मुझे नही मालूम कल क्या होगा। लहरों को देख कुछ भी अन्दास तो लगा नही सकते । मैंने जिस रह पर चल रही हु मुझे नही मालूम वहां क्या होने वाला है कौन दिखेगा रास्ता, कहाँ होंगी मंजिल । पेंटिंग बनाई है। ऐसे तो शौक है पर सोचा था इसको सेल करके जो कुछ आएगा उससे अपने एनजीओ के लिए खर्च करुँगी बच्चों की जरुरत के लिए कुछ खरीदूंगी । उनके लिए एक टीचर की ब्यावास्थ करुँगी पर क्या यह इतना आसन है। मेरी मदद करके शायद लोगों को उतना फायदा न हो जितना वे चाहतें हैं। पता नही पर मैं पेंटिंग करना तो नही छोड़ सकती

Monday 7 September 2009

दांतों की हुई जाँच







पिछले दिनों किड्स क्रिएशन के बच्चों को हम लोग जबलपुर हॉस्पिटल ले गए थे वहां हमने सभी बच्चों के दांतों की जाँच कराई। वो कहतें हैं न दाँत गया स्वाद गया। इसलिए हम चाहतें हैं हमारे किड्स क्रिएशन से जुड़े बच्चों के दाँत सलामत रहे. दांतों के जाँच के बाद बच्चों के लिए एक लेक्चर का आयोजन किया था. हमने यह देखा है बहुत से बच्चें (स्लम एरिया वाले ) पान गुटका के आदि देखें गए हैं . हमारे आस पास के बच्चें भी इस लत का शिकार न हो जाएँ इसलिए इस विषय पर पूरी जानकारी उन्हें दी गई. गुटका से होने वाली बीमारियाँ, लत कैसे लगती है, किसी को आदत हो तो उससे कैसे छुटकारा पाए वगैरा ... वगैरा .कुल मिलकर एक सुखद अनुभूति हुई.