KIDS CREATIONS & ACHIEVENENT

My photo
i have a ngo. this blog present's that.

Sunday 9 August 2009

मेहंदी रची





किड्स क्रिएशन एंड अचीवमेंट में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं और युवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संस्था सचिव अर्चना सोनी ने मेहंदी सोसायटी का शुभारंभ किया। सोसायटी की रचनाकार श्रीमती संगीता अग्रवाल ने बताया कि मेहंदी एक सदाबहार व्यवसाय है। इस सोसायटी में महिलाओं एवं युवतियों को मेहंदी पेंटिंग (कोन वर्क) टैटू, लिफाफे और कोन से संबंधित क्रिएटिव वर्क सिखाए जाएंगे। इसके साथ ही 15 प्रकार की मेहंदी डिजाइनों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने सावन पर `मेहंदी के रंग सब के संग# के अंतर्गत एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी लगाई। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में बच्चों ने खुद राखी व फ्रैंडशिप कार्ड बनाए। इस अवसर पर प्रसिद्ध चित्रकार विनय अंबर ने उन्हें चित्रकारी की नई विधियों से रूबरू कराया। कार्यक्रम के अगले चरण में एसजी इंस्टीट्यूट के हेमंत सुहाने ने बच्चों एवं महिलाओं को ई-कार्ड एवं ई-राखी भेजना सिखाया। कार्यक्रम में उपस्थित संस्था संस्थापक डॉ. जीपी सोनी एवं अध्यक्ष शरद भाई पालन ने बच्चों के कार्य को सराहा एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सोनम, शशिकांत सिंह, श्रेय अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, नेहा, तनु, दीपा, रोशनी, कल्पना को पुरस्कृत किया गया।

No comments: