KIDS CREATIONS & ACHIEVENENT

My photo
i have a ngo. this blog present's that.

Saturday, 15 August 2009

आजादी का जश्न









स्ववतंत्रा दिवस की शुभ कामनाएं



Sunday, 9 August 2009

मेहंदी रची





किड्स क्रिएशन एंड अचीवमेंट में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं और युवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संस्था सचिव अर्चना सोनी ने मेहंदी सोसायटी का शुभारंभ किया। सोसायटी की रचनाकार श्रीमती संगीता अग्रवाल ने बताया कि मेहंदी एक सदाबहार व्यवसाय है। इस सोसायटी में महिलाओं एवं युवतियों को मेहंदी पेंटिंग (कोन वर्क) टैटू, लिफाफे और कोन से संबंधित क्रिएटिव वर्क सिखाए जाएंगे। इसके साथ ही 15 प्रकार की मेहंदी डिजाइनों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने सावन पर `मेहंदी के रंग सब के संग# के अंतर्गत एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी लगाई। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में बच्चों ने खुद राखी व फ्रैंडशिप कार्ड बनाए। इस अवसर पर प्रसिद्ध चित्रकार विनय अंबर ने उन्हें चित्रकारी की नई विधियों से रूबरू कराया। कार्यक्रम के अगले चरण में एसजी इंस्टीट्यूट के हेमंत सुहाने ने बच्चों एवं महिलाओं को ई-कार्ड एवं ई-राखी भेजना सिखाया। कार्यक्रम में उपस्थित संस्था संस्थापक डॉ. जीपी सोनी एवं अध्यक्ष शरद भाई पालन ने बच्चों के कार्य को सराहा एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सोनम, शशिकांत सिंह, श्रेय अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, नेहा, तनु, दीपा, रोशनी, कल्पना को पुरस्कृत किया गया।

Thursday, 6 August 2009

मावे में दी प्रस्तुति















किड्स क्रेअशन ने मावे संस्था के बनेर तले aपनी पर्स्तुती दी इस दिन संस्था के बच्चो ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अन्तरगत नर्त्य की प्रस्तुति दी यह कार्यकर्म rastraiya महिला उद्यम उत्सव के रूप मैं मनाया गया महिलाओ के श्रम और शोर्य के सम्मान मैं आयोजित इस कर्यक्रम मैं बच्चो ने खूब मस्ती की

Monday, 3 August 2009

राखी के स्टाल


यह चित्र कुछ दिन पुरानी है। इस चित्र में लेफ्ट से सेकंड में संस्था की सचिव अर्चना सोनी है। शेष बच्चे किस्द्स्क्रेअशन के है। और दो लोग राईट साइड में हैं वे संस्था की राखियाँ और कार्ड देख रहे है। यह स्टाल हमने जबलपुर के इकबाल भवन में लगाया था । इसमे अपने यहाँ के बच्चों के बांये कार्ड्स और रखियें राखी थी जो लोगों को खूब पसंद आई। आपको एक खास बात बता दू- किड्स क्रिएशन में जो कार्ड बनतेंहैं वो यूनिक होते हैं । कवि आपलोगों को भी वो कार्ड देखने को मिलेगी।
फिलहाल सबको हैप्पी राखी।