मुझे नही मालूम कल क्या होगा। लहरों को देख कुछ भी अन्दास तो लगा नही सकते । मैंने जिस रह पर चल रही हु मुझे नही मालूम वहां क्या होने वाला है कौन दिखेगा रास्ता, कहाँ होंगी मंजिल । पेंटिंग बनाई है। ऐसे तो शौक है पर सोचा था इसको सेल करके जो कुछ आएगा उससे अपने एनजीओ के लिए खर्च करुँगी बच्चों की जरुरत के लिए कुछ खरीदूंगी । उनके लिए एक टीचर की ब्यावास्थ करुँगी पर क्या यह इतना आसन है। मेरी मदद करके शायद लोगों को उतना फायदा न हो जितना वे चाहतें हैं। पता नही पर मैं पेंटिंग करना तो नही छोड़ सकती
KIDS CREATIONS & ACHIEVENENT
Tuesday, 29 September 2009
Monday, 7 September 2009
दांतों की हुई जाँच
पिछले दिनों किड्स क्रिएशन के बच्चों को हम लोग जबलपुर हॉस्पिटल ले गए थे वहां हमने सभी बच्चों के दांतों की जाँच कराई। वो कहतें हैं न दाँत गया स्वाद गया। इसलिए हम चाहतें हैं हमारे किड्स क्रिएशन से जुड़े बच्चों के दाँत सलामत रहे. दांतों के जाँच के बाद बच्चों के लिए एक लेक्चर का आयोजन किया था. हमने यह देखा है बहुत से बच्चें (स्लम एरिया वाले ) पान गुटका के आदि देखें गए हैं . हमारे आस पास के बच्चें भी इस लत का शिकार न हो जाएँ इसलिए इस विषय पर पूरी जानकारी उन्हें दी गई. गुटका से होने वाली बीमारियाँ, लत कैसे लगती है, किसी को आदत हो तो उससे कैसे छुटकारा पाए वगैरा ... वगैरा .कुल मिलकर एक सुखद अनुभूति हुई.
Saturday, 15 August 2009
Sunday, 9 August 2009
मेहंदी रची
किड्स क्रिएशन एंड अचीवमेंट में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं और युवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संस्था सचिव अर्चना सोनी ने मेहंदी सोसायटी का शुभारंभ किया। सोसायटी की रचनाकार श्रीमती संगीता अग्रवाल ने बताया कि मेहंदी एक सदाबहार व्यवसाय है। इस सोसायटी में महिलाओं एवं युवतियों को मेहंदी पेंटिंग (कोन वर्क) टैटू, लिफाफे और कोन से संबंधित क्रिएटिव वर्क सिखाए जाएंगे। इसके साथ ही 15 प्रकार की मेहंदी डिजाइनों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने सावन पर `मेहंदी के रंग सब के संग# के अंतर्गत एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी लगाई। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में बच्चों ने खुद राखी व फ्रैंडशिप कार्ड बनाए। इस अवसर पर प्रसिद्ध चित्रकार विनय अंबर ने उन्हें चित्रकारी की नई विधियों से रूबरू कराया। कार्यक्रम के अगले चरण में एसजी इंस्टीट्यूट के हेमंत सुहाने ने बच्चों एवं महिलाओं को ई-कार्ड एवं ई-राखी भेजना सिखाया। कार्यक्रम में उपस्थित संस्था संस्थापक डॉ. जीपी सोनी एवं अध्यक्ष शरद भाई पालन ने बच्चों के कार्य को सराहा एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सोनम, शशिकांत सिंह, श्रेय अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, नेहा, तनु, दीपा, रोशनी, कल्पना को पुरस्कृत किया गया।
Thursday, 6 August 2009
Monday, 3 August 2009
राखी के स्टाल
यह चित्र कुछ दिन पुरानी है। इस चित्र में लेफ्ट से सेकंड में संस्था की सचिव अर्चना सोनी है। शेष बच्चे किस्द्स्क्रेअशन के है। और दो लोग राईट साइड में हैं वे संस्था की राखियाँ और कार्ड देख रहे है। यह स्टाल हमने जबलपुर के इकबाल भवन में लगाया था । इसमे अपने यहाँ के बच्चों के बांये कार्ड्स और रखियें राखी थी जो लोगों को खूब पसंद आई। आपको एक खास बात बता दू- किड्स क्रिएशन में जो कार्ड बनतेंहैं वो यूनिक होते हैं । कवि आपलोगों को भी वो कार्ड देखने को मिलेगी।
फिलहाल सबको हैप्पी राखी।
Monday, 27 July 2009
एक नया कदम
ब्लॉग की दुनिया में हम भी कदम रख रहे हैं। सबसे पहले मैं अपने बारे में यानी की किड्स क्रिएशन के बारे में बताना चाहती हूँ । किड्स क्रिएशन एक ऐसी संस्था है जो बच्चो के लिए काम करती है। हम बच्चों को शिक्षा (कंप्यूटर के साथ ) के अलावा सांस्कृतिक , कलात्मक चीजें बनने की ट्रेनिंग देतें है। इस ब्लॉग में हम किड्स क्रिएशन की हलचलों से आपको परिचित कराएँगे ।
Subscribe to:
Posts (Atom)